मनाली घूमने की पूरी जानकारी- Top Places to Visit Manali in Hindi

दोस्तों, अगर आपको भी मेरी तरह पहाड़ों और प्राकृतिक जगहों पर घूमने का शौक है, तो मनाली से बेहतर जगह आपके लिए कोई नहीं हो सकती। मुझे आज भी वो दिन याद है जब मैं अपने 4 दोस्तों के साथ अपनी कार से मनाली ट्रिप पर गया था। जब भी मैं उस ट्रिप को याद करता हूँ तो मन रोमांच से भर जाता है।

अगर आप भी हिमाचल प्रदेश की कोई ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो मनाली को अपनी लिस्ट में ज़रूर शामिल करें। वादियों से घिरा यह शहर हर मौसम में अपने अलग ही रंग दिखाता है। और अगर आप मनाली घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यह लेख आपके बहुत काम का होगा, क्योंकि इसमें मैं आपको बताने वाला हूँ मनाली घूमने का सही समय, बर्फ कब पड़ती है. इसके साथ ही यहां हम यह भी बतायेंगे कि मनाली कैसे पहुँचे, क्या-क्या देखें और यहाँ घुमने में आपको कितना खर्च आ सकता है.

मनाली में बफ कब गिरती है

मनाली घुमने का असली मजा तो उस समय आता है जब आप इसे सफ़ेद बर्फ की चादर से ढका हुआ देखते हैं। आपको बता दें कि मनाली में नवंबर से फरवरी तक सबसे ज़्यादा बर्फबारी होती है। अगर आप बर्फ देखना पसंद करते हैं तो दिसंबर और जनवरी में यहाँ जाने की योजना बनाए. इन महीनों में सोलंग वैली, अटल टनल, रोहतांग पास और आसपास की जगह
सफेद चादर में ढक जाते हैं।

मनाली जाने का बेस्ट टाइम

वैसे तो मनाली जाने जा सबसे अच्छा समय अक्टूबर से अप्रैल-मई तक होता है लेकिन अगरआपको लाइव snowfall देखनी है, तो दिसंबर के आखिर से लेकर जनवरी के मिड तक समय यहाँ जाने का बेस्ट टाइम होगा.

मनाली कैसे जाएं?

मनाली पहुँचने के वैसे तो कई तरीके हैं लेकिन आपके लिए यह जानना सबसे ज्यादा जरुरी है कि आपके बजट और सुविधा के हिसाब से कौनसा तरीका सबसे ज्यादा अच्छा है। मैंने खुद अपने बजट के हिसाब से अलग अलग तरीकों से ट्रैवल करता हूँ और मेरा हर अनुभव मज़ेदार भी रहा है। चलिए अब आपको बताते हैं कि आप किन तरीकों से मनाली पहुँच सकते हैं.

बस से (सबसे आसान और बजट-फ्रेंडली)

अगर आप दिल्ली या चंडीगढ़ से मनाली जाने का प्लान बना रहें हैं तो बस इसके लिए सबसे सस्ता और आसान तरीका है. आपको दिल्ली से मनाली के लिए कई तरह कि वॉल्वो/डीलक्स बसें आसानी से मिल जाती हैं. यहां जाने के लिए ₹1000–₹2000 एक तरफ का होता है. आप मनाली के लिए रात में बस पकड़ सकते हैं और सुबह सुबह मनाली के पहाड़ों के नज़ारे देख सकते हैं. अगर आप एक स्टूडेंट्स और बजट ट्रैवलर हो तो यह आप्शन आपके सबसे अच्छा है.

ट्रेन से

वैसे तो मनाली तक कोई भी ट्रेन लेकिन अगर आप train journey के शौकीन हो तो आप चंडीगढ़ और जोगिंदर नगर के लिए ट्रेन मिल जाएगी वहां से आपको टैक्सी या लोकल बस लेकर मनाली जाना होगा. अगर आपके पास टाइम ज्यादा हैतो आप रास्तों का मजा लेते हुए तो ट्रेन + रोड ट्रिप का कॉम्बो ट्राई कर सकते हैं.

फ्लाइट से (Fast but Expensive)

अगर आपको जल्दी मनाली पहुचना है और बजट कोई दिक्कत नहीं है, तो फ्लाइट से मनाली जाना एक अच्छा ऑप्शन है. मनाली का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट है भुंतर (कुल्लू) के पास है जो कि मनाली से 50 किमी दूर है. आपको बता दें किदिल्ली से भुंतर की फ्लाइट के लिए आपको फ्लाइट ₹4000–₹7000 तक मिल जायगी. इसके बाद आपको एयरपोर्ट से आपको टैक्सी लेनी होगी जो आपको करीब डेढ़-दो घंटे में आप मनाली पहुंचा देगी. जो लोग हनीमून कपल्स और फैमिली ट्रिप प्लान कर रहें हैं उनके लिए फ्लाइट वाला ऑप्शन काफी होगा.

मनाली में देखने लायक जगहें

मनाली जाने का प्लान तो आपने बनाई लिया लेकिन अब सबसे जरुरी टॉपिक के बारे में भी बात कर लें जो कि मनाली में घुमने की जगह कौनसी है मनाली सिर्फ अपनी बर्फ और अपने पर्वतो के लिए ही प्रसिद्ध नहीं है. बल्कि यह तरह अपने आकर्षक स्थलों जैसे मंदिर, एडवेंचर स्पोर्ट्स और लोकल मार्केट के लिए भी काफी जाना जाता है. हम जिस समय मनाली ट्रिप का गए थे तो हमने हिडिंबा देवी मंदिर, सोलंग वैली, मॉल रोड और शिशु विलेज जैसी जगह को कवर किया था. लेकिन हम आपको यहाँ मनाली की उन सभी पर्यटन और धार्मिक स्थलों की बात करेंगे जो आप अपनी मनाली ट्रिप के दौरान कवर का सकते हैं.

मनाली में घूमने की जगहें – मेरा अनुभव

इस साल में दोस्तों के साथ मनाली गया था और सच में वहाँ का हर नज़ारा दिल को छू लेने वाला था। मनाली की खूबसूरती को में अपने शब्दों में तो बता नहीं सकता लेकिन फिर भी बता दू कि मनाली जैसी खूबसूरत जगह मुझे कोई और नहीं लगी और यही कारन है कि मेरा मन फिर से मनाली जाने को कर रहा है. अगर आप मनाली घुमने के लिए जा रहें हैं तो यहाँ में आपको कुछ जगह बताने जा रहा हूँ जिसे आपको मिस नहीं करना चाहिए.

हिडिंबा देवी मंदिर

यह मंदिर मनाली की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है जो कि लकड़ी से बना है और चारों तरफ देवदार के पेड़ हैं। आपको बता दें कि इस मंदिर का शांत माहौल और प्रकृति की हरियाली आपको बहुत शांति देती है। अगर आप मनाली की ट्रिप पे जा रहें हैं तो हिडिंबा देवी मंदिर को अपनी लिस्ट में शामिल जरुर करें. आपको बता दें कि जब हम इस मंदिर के दर्शन करने गए थे तो हम अपनी कार से ही गए थे. यह मंदिर काफी उंचाई पर स्थित है आप मंदिर तक पैदल या फिर टैक्सी लेकर भी जा सकते हैं.

सोलंग वैली

एडवेंचर पसंद करने वाले लोगो के लिए सोलंग वैली किसी जन्नत से कम नहीं है. अगर आप भी मेरी तरह एडवेंचर पसंद करते हैं तो आपको भी सोलंग वैली में खूब मजा आने वाला है. मैंने यहाँ पैराग्लाइडिंग और बर्फ पर स्कीइंग की थी. अगर आप बच्चो के साथ जा रहें हैं तो आपके बच्चे यहाँ पर खूब एन्जॉय करेंगे. सोलंग वैली एक ऐसी जगह है जो कि बच्चों और बड़ों दोनों को खूब पसंद आती है.

मनु मंदिर

ये मंदिर मनाली प्रमुख स्थलों में से एक है जो कि मनु ऋषि को समर्पित है. जो भी लोग इतिहास और संस्कृति में रुचि रखते हैं वे लोग इस मंदिर के दर्शन करने के लिए जरुर जाये. वैसे समय कम होने की वजह से हम इस मंदिर के दर्शन करने नहीं जा पाए थे लेकिन आपको जरुर जाना चाहिए. क्योंकि लोग बताते हैं कि मंदिर की खूबसूरती और आसपास की हरियाली मन को बेहद शांत कर देती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *